कानपुर : बाइक-स्कूटी टकराने के बाद जोरदार धमाका, मेस्टन रोड पर विस्फोट से बाजार में भगदड़….पांच घायल



– देर शाम मेस्टन रोड पर विस्फोट से बाजार में भगदड़
– धमाके से कई दुकान और घरों की दीवारें भी चटक गईं
– पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी, कई अन्य मामूली घायल

 
कानपुर। मेस्टन रोड पर मरकस वाली मस्जिद के करीब बुधवार की शाम 7.30 बजे तेज धमाकेदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। बाइक और स्कूटी के आपस से टकराने के बाद जोरदार धमाके से आसपास की तमाम इमारतों की दीवार भी चटक गईं। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जबकि कई अन्य मामूली घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पूर्वी जोन की पुलिस के साथ बम स्क्वायड और खुफिया टीम पहुंच गई है। आशंका है कि अवैध पटाखों के कारण धमाका हुआ है। गौरतलब है कि, तमाम पाबंदी और मनाही के बावजूद, मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में अवैध पटाखों का कारोबार होता है।

धमाका होते ही इलाके में अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरकस मस्जिद के करीब मिश्री बाजार में देर शाम 7.30 बजे आमने-सामने बाइक और स्कूटी टकराने के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि, दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि आसपास की दुकानों और इमारतों की दीवारों में बड़ी दरार नजर आने लगी। धमाका होते ही बाजार में भगदड़ मचने के कारण कई लोग कुचलकर जख्मी भी हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, स्कूटी की डिग्गी में अवैध पटाखे रखे थे, जोकि टक्कर के बाद चिंगारी के कारण फूटे तो पेट्रोल टैंक तक आग पहुंचने पर जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट में बाइक और स्कूटी सवारों के साथ तीन राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट तथा भगदड़ के कारण भी कई लोगों के मामूली रूप से जख्मी होने की खबर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक