फतेहपुर : तीन दागी थानेदार हुए पैदल, तीन थानों में फेरबदल, एक गैर जिम्मेदार इंस्पेक्टर पर अभी भी चुप्पी !

– दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर
– 

विवेक मिश्र

फतेहपुर । कुछ देर से सही लेकिन जनपद में अपनी लापरवाह कार्यशैली और पूर्व में हुई घटनाओं के बाद दागी हुए एक इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने अपराध शाखा व दो थानेदारों को लाइन का रास्ता दिखाते हुए पैदल कर दिया है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने कुल छह थानों में फेरबदल किया है।

 
बता दें कि आपके अपने दैनिक भास्कर अखबार ने थानों में भ्रष्ट व बेहद ही लापरवाह और दागी थानेदारों की पोस्टिंग करने को लेकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल इस पर विचार नहीं करने पर इस मामले को भाजपा के जनपद के शीर्ष नेताओं ने संज्ञान में लिया और इसकी शिकायत शासन तक की और बताया कि बेहद ही खराब छवि के पुलिसकर्मियों को किस तरह से थानेदार बनाकर जनता का शोषण किया जा रहा है ! प्रकरण में गुरूवार की रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने हुसैनगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी जो इस समय एक हादसे में घायल होने के बाद इलाज के लिए गए हुए है उन्हें, धाता थानाध्यक्ष योगेश कुमार और गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य को पैदल कर दिया। 

एसपी ने अरुण कुमार चतुर्वेदी को अपराध शाखा में भेजा और योगेश कुमार व प्रमोद कुमार मौर्या को लाइन हाजिर किया है। तैनाती के क्रम में इंस्पेक्टर थरियांव आलोक कुमार पांडेय को इंस्पेक्टर हुसैनगंज, इंस्पेक्टर चांदपुर राजेंद्र सिंह को थरियांव, एसएसआई थरियांव उप निरीक्षक विनोद को थानाध्यक्ष चांदपुर, थानाध्यक्ष औंग हनुमान प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष गाजीपुर, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ रमाशंकर सरोज को एसओ औंग, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अरविंद राय को थानाध्यक्ष धाता और चौकी प्रभारी सहिली थाना मलवां मनीष कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। हालांकि विभागीय सूचनाओं के क्रम में मलवां इंस्पेक्टर राजकिशोर जो पूर्व में अपनी गैर जिम्मेदार कार्यशैली की वजह से प्रतापगढ़ से जेल तक जा चुके हैं उनको लेकर पुलिस अधीक्षक ने अभी चुप्पी साध रखी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक