देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का दौरा बना अफरातफरी का सबब, भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज…देखें VIDEO

सहारनपुर: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर पहुंच गए हैं. फतवों की नगरी दारूल उलूम देवबंद पहुंचे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ इतनी अधिक हो गई थी कि गार्ड ऑफ ऑनर भी नहीं होने दिया गया. भीड़ ने अमीर खान मुत्तकी की गाड़ी को घेर लिया.

यहां तक कि भीड़ ने सुरक्षा घेरा भी तोड़ दिया. भीड़ को काबू नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी है. इस वजह से अफगानिस्तान के विदेश मंत्री दारूल उलूम प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी ठीक से स्वागत भी नहीं कर पाए.

मीडिया से बातचीत करते हुए अमीर खान मुत्ताकी ने कहा कि सफर बहुत अच्छा रहा है. सिर्फ दारुल उलूम के लोग ही नहीं, बल्कि इलाके के सभी लोग यहां आए हैं. उन्होंने मेरा जो गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. मैं इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए देवबंद के उलेमा और इलाके के लोगों का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि भारत-अफगानिस्तान संबंधों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. खुफिया विभाग भी हर गतिविधि भी नजर बनाये हुए है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत के साथ फतवो की नगरी दारुल उलूम देवबंद आए हैं. मुत्तक़ी के स्वागत के लिए परिसर स्थित गोलाकार पुस्तकालय में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. अफगानी मंत्री गोलाकार पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रबंधन के मुताबिक़ मुत्तक़ी दारुल उलूम में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों से मुलाकात करेंगे.

खान मुत्तकी दारुल उलूम में मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी और जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह गोलाकार लाइब्रेरी में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

तालिबान पर बयान दिया तो डॉ. बर्क पर FIR, अब उसके मंत्री पर फूल बरसाए जा रहेः सांसद

फगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताक़ी की भारत यात्रा और स्वागत पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, “जब तालिबान के मंत्री मुत्ताक़ी को भारत सरकार खुद बुलाकर स्वागत करती है, तब कोई सवाल नहीं उठाता,लेकिन जब संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान पर बयान दिया था, तब योगी जी ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और FIR दर्ज करा दी थी. अब वही तालिबान मंत्री ताजमहल देखेंगे, देवबंद जाएंगे, और योगी सरकार उन्हें सुरक्षा देगी, तो अब किसे शर्म आनी चाहिए और किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी?”अब विपक्ष ने सरकार पर “दोहरा रवैया” अपनाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मुत्ताक़ी का यह दौरा राजनयिक स्तर पर “संपर्क बढ़ाने” के उद्देश्य से हो रहा है.

 
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक