ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ, सहम उठा परिवार…विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू  

बहराइच l निशानगाड़ा वन रेंज के नवीनपुरवा में एक ग्रामीण के घर में तेंदुआ घुस गया, जिससे परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए को घर में बैठा देख परिवार वाले घर छोड़कर बाहर भाग गए। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

घटना की जानकारी

वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बीते 2 दिन पूर्व इसी क्षेत्र में तेंदुए ने 2 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। डीएफओ कतर्नियाघाट का फोन नहीं उठ रहा है, जिससे लगता है कि वन विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों में तेंदुए के हमले को लेकर काफी दहशत है। वे अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं और वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। निशानगाड़ा वन रेंज के नवीनपुरवा में तेंदुआ देखे जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार तेंदुआ देखे जाने की खबरें आ चुकी हैं ¹ ².

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और उन्हें अकेले घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। वन विभाग की टीम लगातार इस मामले पर नजर रखे हुए है और तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक