
एसपी ने अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी, सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
पीलीभीत। जिला सत्र न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पुराने हत्या के मुकदमे की सुनवाई के लिए पहुंचे अधिवक्ता पर विपक्षी पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को साथी वकीलों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और घायल अधिवक्ता से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की पड़ताल की तथा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखंडी निवासी अधिवक्ता ओमपाल वर्मा मंगलवार को हत्या के एक पुराने मुकदमे की सुनवाई के लिए तारीख पर पीलीभीत के जिला सत्र न्यायालय पहुंचे थे। तभी अचानक विपक्षी पक्ष के कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान अधिवक्ता ओमपाल वर्मा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। यह दृश्य देख कोर्ट परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और अन्य अधिवक्ताओं ने तत्काल प्रतिक्रिया दिखाते हुए दो हमलावरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। तीसरा हमलावर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से मुकदमेबाजी और आपसी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अधिवक्ता ओमपाल वर्मा हत्या के एक मुकदमे में अभियुक्त हैं, वहीं हमलावर पक्ष के खिलाफ भी अधिवक्ता की ओर से एक अन्य मामला दर्ज है। अधिवक्ता ने तीन लोगों द्वारा हमला किए जाने की बात कही है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा आरोपी फरार है।इस घटना से अधिवक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। वकीलों ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।