
चंडीगढ़ में IPS अफसर वाई पूरन कुमार की 7 अक्टूबर को हुई खुदकुशी मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले की जांच कर रहे ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज मिले हैं, जिसमें संदीप ने दिवंगत IPS पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में संदीप ने लिखा कि पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे और जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास पूरन के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। नोट में संदीप ने यह भी कहा कि हरियाणा के डीजीपी ईमानदार अफसर हैं।
संदीप का शव रोहतक-पानीपत रोड पर एक ट्यूबवेल के पास मिला। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग करता हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।” ASI संदीप कुमार रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे और IPS के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच कर रहे थे।
संदीप ने नोट में यह भी कहा कि उन्हें जांच के दौरान गिरफ्तारी का डर था, लेकिन मरने से पहले वे भ्रष्ट व्यवस्था का पर्दाफाश करना चाहते थे। फिलहाल, रोहतक पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है।