
राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस मंगलवार को आग की लपटों में समा गई. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे की पुष्टि पोकरण से बीजेपी विधायक ने की है.
बताया जा रहा है कि बस में कुल 57 यात्री सवार थे. दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से निकली यह बस जैसे ही जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर पहुंची, तभी इसके पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया. ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका, लेकिन कुछ ही सेकंड में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई.
Tragic news from #Jaisalmer
— पारुल कुलश्रेष्ठ (@parul_kuls) October 14, 2025
A moving bus consisting 57 passengers caught fire. More than 10 people got burnt and rest are given medical assistance. pic.twitter.com/yi76gcQ5Y6
स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत, तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड
हादसा होते ही स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया. झुलसे हुए यात्रियों को पहले जवाहर अस्पताल, जैसलमेर में भर्ती कराया गया, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर के अस्पताल रेफर किया गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
पुलिस ने शुरुआती जांच में माना है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. जैसलमेर जिला प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों का तत्काल इलाज कराया जाए. साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे घटनास्थल पर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद जैसलमेर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. उन्होंने सेना के जवानों और स्थानीय लोगों का आभार जताया जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य में मदद की. मुख्यमंत्री के साथ पोकरण विधायक प्रताप पुरी, विधायक संघ सिंह भाटी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना पटना दौरा रद्द कर दिया.
राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख
राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “जैसलमेर में बस में आग लगने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है. इस भीषण दुर्घटना में प्रभावित लोगों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के उचित उपचार और पीड़ितों को हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए हैं.” यह हादसा उस वक्त हुआ जब जैसलमेर-जोधपुर रूट पर पिछले कई महीनों से सब कुछ सामान्य चल रहा था. लंबे समय बाद हुई यह सबसे भयावह बस दुर्घटना मानी जा रही है, जिसने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जैसलमेर में हुए बस हादसे में हुई जान-माल की हानि पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. पीएम ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.