
लखनऊ जीआरपी ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया, बच्ची बरामद
लखनऊ, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) ने मंगलवार को चारबाग से अपहृत छह साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो महिला समेत तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग बच्ची को दूसरे शहर में बेचने की फिराक में थे।
रेलवे पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि लखनऊ जंक्शन (एनआर) से बच्ची के अपहरण की शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज की गई थी।
जीआरपी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मामले की छानबीन कर रही थी। मंगलवार सुबह जानकारी पर आलमबाग वर्कशॉप के पास एक स्थान पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान महाराजगंज के आमिर, बलरामपुर की शांति देवी और कंचन के रूप में हुई हैं। इनके पास से अपहृत बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि अपहरणकर्ताओं ने महिला के साथ आई बच्ची को बहला फुसला कर रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया था। वे इस बच्ची को दूसरे शहर में बेचने की योजना में थे, तभी पकड़े गए। पूछताछ में इन्होंने स्वीकारा कि वो लोग बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ इलाकों से बच्चों का अपहरण कर लेते हैं। फिर उन्हें मजदूरी के लिए बड़े बड़े शहरों में बेच देते हैं।
एसपी जीआरपी ने बताया आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस गिरोह में और कौन कौन शामिल हैं, इसके लिए टीम लगाई गई शीघ्र खुलासा किया जाएगा।