
हरियाणा पुलिस में लगातार दो सुसाइड ने राज्य और देश में सनसनी मचा दी है। पहले IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या और उसके एक सप्ताह बाद ASI संदीप कुमार की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
दो सुसाइड, एक पेचीदा मामला
IPS वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपनी कोठी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके गनमैन सुशील कुमार को 6 अक्टूबर को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच, रोहतक में तैनात ASI संदीप कुमार ने मंगलवार को अपने मामा के घर में खुदकुशी कर ली।
संदीप ने चार पेज का सुसाइड नोट और वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन पर भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि IPS की गिरफ्तारी का असर परिवार और पत्नी पर पड़ सकता था और जांच की आंच पूरे परिवार तक पहुंच रही थी।
ASI संदीप कुमार कौन थे?
संदीप कुमार जींद के रहने वाले थे और रोहतक के साइबर सेल में पिछले एक साल से तैनात थे। उनकी लाश लाढ़ौत रोड स्थित मामा के घर के पास खेत में पाई गई।
सवालों के घेरे में मामला
दोनों सुसाइड ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं:
- पहले IPS की मौत के जवाब में ASI को खुदकुशी क्यों करनी पड़ी?
- क्या संदीप कुमार पर कोई दबाव था?
- संदीप ने सुसाइड के बजाय जांच में सहयोग क्यों नहीं किया?
- दोनों आत्महत्याओं के बीच कोई सीधा संबंध है या नहीं?
- आखिर कोई अपनी जान क्यों दे सकता है जबकि उसका खुद का सीधा संबंध जांच से नहीं है?
वीडियो और सुसाइड नोट में आरोप
संदीप ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में IPS वाई पूरन कुमार की जांच की मांग की। उन्होंने अपने आदर्श के रूप में भगत सिंह का नाम लिया, लेकिन उनके सुसाइड की वजहें और आरोप अब हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में एक बड़े खेल की झलक दिखा रहे हैं।