बांके बिहारी मंदिर में अफरा-तफरी : मेरठ निवासी श्रद्धालु की दम घुटने से मौत, मचा हड़कंप

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

वृंदावन/मथुरा। प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को भारी भीड़ के बीच एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मेरठ जिले के गांव महाना निवासी 50 वर्षीय कृपाल सैनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृपाल सैनी अपने भतीजे के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने आए थे।

दर्शन के दौरान भीड़ के दबाव में उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी।मौके पर मौजूद मंदिर प्रबंधन ने तुरंत उन्हें मंदिर परिसर में ही प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उन्हें आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी उनके भतीजे टीटू सैनी ने दी। मंदिर में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि मेरठ से आए कृपाल सिंह नामक व्यक्ति दर्शन करके बाहर निकल रहे थे जो कि चक्कर खाकर गिर गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जिनकी डॉ द्वारा हार्ट अटैक के कारण मृत्यु की पुष्टि की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक