
Firozabad : फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मदावली में खेत की मेड़ काटने को लेकर युवक ने चचेरे भाई को गोली मार दी, जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली में दो दिन पूर्व धर्मवीर की चचेरे भाई लाल सिंह ने खेत की मेड़ काट दी थी।
शिकायत करने के लिए धर्मवीर लाल सिंह के घर गया था, जहां लाल सिंह ने विवाद बढ़ने पर चचेरे भाई धर्मवीर को तमंचा से गोली मार दी। सूचना पर पहुंची थाना टूंडला पुलिस टीम ने घायल धर्मवीर को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा, जहां रास्ते में ही धर्मवीर की मौत हो गई।
पुलिस टीम व फील्ड यूनिट द्वारा मौके का भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की, पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।