दून एक्सप्रेस में हाई वोल्टेज ड्रामा : सीट खाली कराने गए टीटीई को महिलाओं ने पीटा, मुंह पर फेंकी चाय

लखनऊ : दून एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की सीट से कब्जा खाली कराना टीटीई को महंगा पड़ गया. आरोप है कि अनाधिकृत रूप से ट्रेन में सवार महिलाओं ने टीटीई की ही पिटाई कर दी. टीटीई पर महिलाओं ने चाय फेंक दी. टीटीई ने लखनऊ जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है.

हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब नौ बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. लखनऊ पहुंचने से पहले टीटीई दिवाकर मिश्र ट्रेन के स्लीपर कोच एस थ्री में टिकट चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान कोच में काशी से हरिद्वार जा रहे यात्री ने सीट पर अनाधिकृत रूप से सवार यात्रियों की शिकायत सोशल मीडिया एक्स पर दर्ज कराई.

साथ ही टीटीई से सीट खाली कराने का आग्रह भी किया. टीटीई दिवाकर मिश्र ने बताया कि वह सीट नंबर चार को खाली कराने के लिए पहुंचे, तो उस पर बैठीं महिलाएं भड़क उठीं. महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए उनकी शर्ट फाड़ दी. महिलाओं ने मारपीट करते हुए मुंह पर चाय भी फेंक दी. दिवाकर मिश्र का कहना है कि महिला यात्रियों ने उनके सोने की चेन तोड़ दी. जीआरपी चारबाग में इस पूरे मामले की कंप्लेन दर्ज कराई है.

रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि महिलाएं जनरल का टिकट लेकर अनाधिकृत रूप से स्लीपर कोच में यात्रा कर रही थीं. टीटीई के साथ हुई हुई अभद्रता के बाद महिलाओं को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था, लेकिन महिलाएं फिर से कोच में सवार हो गईं. इसके बाद ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महिलाओं को ट्रेन से नीचे उतारा गया और उनके खिलाफ जीआरपी में तहरीर दी गई.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि टीटीई दिवाकर मिश्र के साथ दून एक्सप्रेस में महिला यात्रियों ने मारपीट की है. महिलाएं अनाधिकृत रूप से ट्रेन में सवार थीं. चारबाग जीआरपी में उनके खिलाफ तहरीर दी गई है. एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी यात्री इस तरह की हरकत न करे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक