
- बीटीएसएस का दश प्रण ही बचाएगा देश और सनातन को, युवा की अवध प्रांत अध्यक्ष ने किया आह्वान
- अवध प्रांत की युवा टीम बनेगी पूरे देश में आदर्श टीम
लखनऊ। भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) की प्रांत अध्यक्ष (युवा) सुश्री ऋतम्भरा सिंह राठौड़ ने सभी सनातनियों से देश और धर्म की रक्षा के लिए कट्टरता से नियम पालन का आह्वान करते हुए कहा है कि अब दिवाली ही नहीं बल्कि हर त्यौहार पूरी तरह से स्वदेशी कंपनियों के ही उत्पादों से हों। सुश्री राठौड़ ने कहा कि अब अगर देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना है व सनातन और सनातनियों को बचाना आवश्यक है। इसका अर्थ है कि देश को बचाने के लिए अपने सारे व्यवहार, संस्कार आदि आपस में सनातनियों से ही रखने आवश्यक हैं। क्योंकि अब हम सब निर्णायक मोड़ पर आ खड़े हैं।
भारत तिब्बत समन्वय संघ की सुश्री राठौड़ ने अपने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच प्रण और प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के पंच प्रण में से एक प्रण समरूप है, इस नाते इन 10 में से उस एक को समाहित कर के कुल 9 और भारत तिब्बत समन्वय संघ का अपना एक मौलिक प्रण सम्मिलित कर के कुल दश प्रण पर अब हमें आगे चलना है और आगे बढ़ना है। यही हमारे अस्तित्व को सुरक्षित करने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के पंच प्रण में 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत निर्माण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गौरव, देश की एकता को मजबूत बनाना और देश के रक्षकों का सम्मान तथा पांचवां है, नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन। इसी प्रकार, आरएसएस के पंच प्रण में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और पांचवा है, नागरिक कर्तव्य। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अमृत काल के पंच प्रण और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी के पंच प्रण को आत्मसात कर के उसके क्रियान्वयन में इस “दश प्रण” को लक्ष्य पूर्ति तक ले जाना।
इन दश प्रण में एक प्रण समरूप है। जो “नागरिक कर्तव्य” का है। इसमें एक प्रण हमने जोड़ा है। जो अखंड भारत के निर्माण के संबंध में है और वह यह है कि हम भारत तिब्बत समन्वय संघ के लोग प्रण लेते हैं कि अखंड, सुरक्षित, समर्थ, जगद्गुरु और विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली व सबल भारत बनाए जाने तक हम चैन से नहीं बैठने वाले। उन्होंने कहा कि अवध प्रांत में युवा शक्ति को जोड़ने का अभियान शीघ्र ही चलेगा। अवध प्रांत में रहने वाले युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आशीष सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अनूप बाजपेई व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गा प्रसाद सिंह के साथ साथ क्षेत्रीय अधिकारी आनंद सिंह, नवीन पांडेय, लाल बाबू तिवारी आदि का मार्गदर्शन प्रत्यक्ष मिलेगा और इसी के साथ मुझे अपनी प्रांतीय टीम में जया पांडेय सहित अन्य सहयोगियों पर पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही प्रांत की 30 सदस्यीय टीम और अवध प्रांत के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों को मिला कर कुल 390 सदस्यों की टीम शीघ्र ही बन के सक्रिय होगी और अवध प्रांत की युवा टीम देश के अन्य प्रांतों के लिए एक आदर्श टीम साबित होगी।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में दिवाली के दिन दीपोत्सव 2025 में 2 हजार 128 अर्चकों की एक साथ सरयू आरती करने और 26 लाख 70 हजार 215 दीप एक साथ प्रज्ज्वलित होने की घटना सनातनी शक्ति के प्रगटीकरण का एक सशक्त स्वरूप है लेकिन हमें अभी और भी बहुत कुछ करना है। हर काम आरएसएस, मोदी, योगी ही करेंगे, इससे बेहतर है कि हम सब भी अपने अपने स्तर पर राष्ट्र और धर्म के लिए करें।