
कानपुर। साउथ जोन में हुई एक दर्दनाक वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। दरसल,बर्रा थानाक्षेत्र के हरदेव नगर में शुक्रवार दोपहर एक 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि बच्चे की मां का प्रेमी शिवम था, जो उसे चॉकलेट का लालच देकर घर के बाहर से ले गया। लेकिन वो उस मासूम को वापस लेकर नही लौटा, बल्कि उसकी हत्या कर शव को फेंक आया। उधर सीसीटीवी ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि, पुलिस ने फुटेज के आधार पर पास की ही पांडु नदी से शुक्रवार रात मासूम का शव बरामद किया और फरार आरोपी की तलाश में 3 टीमों को लगा दिया, जिसके चंद घंटों बाद बर्रा पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमे जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी का हाफ एनकाउंटर कर दिया, जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में था। रेलवे स्टेशन जाने के दौरान अर्रा मोड के पास पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार कर धर दबोचा।
- ऑपरेशन त्रिनेत्र बना मददगार
पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा उस वक़्त हुआ जब हत्या की तफ्तीश के दौरान पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्चे का पड़ोसी शिवम उसे अपने साथ ले जाता दिखा, लेकिन वापस लौटते समय वह अकेला था। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, तीन टीमों का गठन किया और इलाके की सघन तलाशी शुरू की। इसके बाद पांडु नदी के पास तलाशी ली, जहां आयुष का शव मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या गला दबाकर की गई। आरोपी शिवम हत्या के बाद फरार हो गया था, पुलिस की तीन अलग अलग टीमें आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देर रात आरोपी के शहर छोड़कर भागने की सूचना मिली, पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी शिवम का हाफ एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार किया गया।











