बीकेटी में सनसनी : किसान पथ पर खून से लथपथ युवक का शव बरामद, मचा हड़कंप

बीकेटी में किसान पथ पर खून से लतपथ युवक का पड़ा मिला शव।

परिजनों ने लूट के इरादे से हत्या की जताई आशंका।

बीकेटी – लखनऊ के कमिश्नरेट बख्शी का तालाब थाना के पीछे किसान पथ पर शनिवार रात खून से लतपथ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई ।जिसकी शिनाख्त थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मामपुर बाना निवासी प्रदीप गौतम (26) पुत्र मंगलू के रूप में हुई। वही पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घर में मृतक के माता पिता के साथ पत्नी चांदनी व 4 वर्षीय बेटी शालनी वही दूसरी ढाई वर्ष की बेटी है।

वही पुलिस के मुताबिक शव के पास से शराब की बोतले, नमकीन के पैकेट भी मिले है जिससे शराब के नशे में कहा सुनी के बाद युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वही डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि किसान पथ पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जिसका प्रथम दृश्या युवक की हत्या किया जाना प्रतीत हुआ है। जिसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही घटना का सफल अनावरण करने के लिए क्राइम टीम, सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस को लगाया गया है जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक