मैनपुरी : बेवर में लगी भीषण आग, आसमान तक उठी ऊँची-ऊँची लपटें, मचा हड़कंप

मैनपुरी जनपद के थाना बेवर क्षेत्र के विदुर आश्रम के पास स्थित कबाड़ गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्रों से भी धुआं और लपटें साफ दिखाई दे रही थीं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन गोदाम में रखे कबाड़ और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है।

फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है, वहीं मौके पर भीड़ जुटी हुई है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि आज बिजली के लाइन से लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल में जुटा है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक