Bulandshahr : सरदार पटेल की जयंती पर सिकंदराबाद में देशभक्ति का जोश, एकता की शपथ और ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित

Secunderabad,Bulandshahr : देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सिकंदराबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस दो प्रमुख आयोजनों के साथ मनाया गया। तहसील परिसर में जहां अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली, वहीं सड़कों पर पुलिस और नागरिकों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया।

तहसील परिसर में एकता की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में तहसील परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने भारत के महान सपूत और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिन के महत्व पर प्रकाश डाला।
एसडीएम दीपक कुमार पाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने सरदार पटेल के मूल्यों के बारे में बताते हुए सभी को देश की अखंडता और एकजुटता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस का ‘रन फॉर यूनिटी’ और जनभागीदारी
इसी कड़ी में सिकंदराबाद पुलिस ने भी राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन किया। कोतवाली परिसर से शुरू हुई यह दौड़ शाहजी डेरी तक चली, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्कूली छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा और कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने कहा कि यह दौड़ देश की विविधता में एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

‘रन फॉर यूनिटी’ में आवारा पशुओं का आतंक, नगर पालिका पर उठे सवाल
राष्ट्रीय एकता दिवस के सफल आयोजन के बीच, दौड़ के मार्ग पर आवारा गोवंश की मौजूदगी के कारण प्रतिभागियों को काफी असुविधा और सुरक्षा जोखिम का सामना करना पड़ा।
स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और मांग की कि प्रशासन भविष्य में ऐसे जनहित कार्यक्रमों के सुरक्षित संचालन के लिए सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक