
पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई घाटाल–पांशकुरा मार्ग पर बेलियाघाटा इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
अभियान का नेतृत्व घाटाल महकमा पुलिस अधिकारी दुर्लभ सरकार ,दासपुर थाना प्रभारी (ओसी) अंजनी कुमार, सीआई विश्वजीत मंडल, सेकंड ऑफिसर तरुण हाजरा और दासपुर–1 बीडीओ दीपांकर विश्वास भी मौजूद थे।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजू अहमद, मौसुलिम, अल्लारखा ताजमहल शेख, जहारूल शेख, बहादुर शेख — सभी मुर्शिदाबाद जिले के निवासी — और बिहार निवासी छोटू मलिक के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान वाहन से बोरी में भरे प्रतिबंधित कफ सीरप की सैकड़ों बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दासपुर थाना क्षेत्र से तीन अन्य युवकों को इसी प्रकार के कफ सीरप तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हीं से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार को यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क के व्यापक स्तर का पता लगाने में जुटी है।











