शाह बनाम प्रियंका : बिहार चुनाव में ‘जंगलराज’ और ‘रिमोट कंट्रोल’ बने सियासी हथियार

 

बिहार चुनाव में राजनीति चरम पर है, जहां अमित शाह ने महागठबंधन पर ‘जंगलराज’ लौटाने का आरोप लगाया, वहीं प्रियंका गांधी ने NDA पर ‘दिल्ली से रिमोट-कंट्रोल’ सरकार चलाने का तंज कसा. शाह ने विकास और सुरक्षा को मोदी-नीतीश सरकार की उपलब्धि बताया, जबकि प्रियंका ने बेरोजगारी और फर्जी वादों का मुद्दा उठाया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के नेतृत्व और नीतियों की आलोचना की. बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Bihar Elections 2025, Amit Shah Vs Priyanka Gandhi : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार का राजनीतिक माहौल चरम पर है. शनिवार (1 नवंबर) को प्रदेश में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखा मुकाबला दिखा, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अलग-अलग जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. शाह ने गोपालगंज, समस्तीपुर और वैशाली में वर्चुअल रैली के जरिए महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को ‘विकास बनाम जंगलराज’ की लड़ाई में सही विकल्प चुनना होगा. उन्होंने कहा, “एक तरफ वे लोग हैं जिन्होंने बिहार में जंगलराज लाया, और दूसरी तरफ मोदी-नीतीश की जोड़ी है, जिसने विकास कराया है.” खराब मौसम के कारण अमित शाह रैलियों में नहीं पहुंच सके. इसलिए वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने समस्तीपुर की रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर भी हमला बोला और उन पर ‘घुसपैठियों को बचाने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, “राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं निकाल लें, हर घुसपैठिए को देश से बाहर किया जाएगा.”

बिहार में चल रही सिंगल इंजन की सरकार: प्रियंका गांधी वाड्रा

वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में प्रियंका गांधी वाड्रा ने NDA पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में असल में ‘डबल इंजन सरकार नहीं बल्कि सिंगल इंजन सरकार’ चल रही है, जिसे दिल्ली से कंट्रोल किया जाता है. प्रियंका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि न जनता की सुनी जा रही है न मुख्यमंत्री की…

भाजपा नेताओं के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए वे ‘नेहरू और इंदिरा गांधी को दोष देने में लगे रहते हैं.’ प्रियंका ने एक करोड़ नौकरियों के वादे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इतने वर्षों में नौकरी क्यों नहीं दी गई?

बिहार में दो चरणों में होगा मतदान

बिहार में दो चरणों में मतदान होगा – 6 नवंबर और 11 नवंबर को. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दोनों पक्षों की बयानबाज़ी और राजनीतिक मुकाबला तेज होता जा रहा है.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक