
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कार हटाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना शनिवार शाम किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा चौकी के ग्राम हरचंदपुर की है। पीड़िता सुदामा देवी पत्नी रामविलास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर के दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी गांव के सनोज पुत्र रामकृष्ण ने अपनी कार दरवाजे पर खड़ी कर दी। जब सुदामा देवी ने कार हटाने को कहा, तो मामूली बात पर विवाद शुरू हो गया। सुदामा देवी के अनुसार, इस दौरान सनोज, रामकिशन, अभिषेक पुत्रगण रामकिशन और रामकिशन पुत्र गुंजारी लाल ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप हिंसक रूप
आरोपियों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर सुदामा देवी, इंद्रेश कुमार, मिलन, नरेंद्र कुमार और सिद्धार्थ को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपियों पर मुकदमा हुआ दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, वायरल वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किस वजह से छोटे विवाद इस कदर हिंसक हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।