
झांसी। रविवार दोपहर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने दिनदहाड़े एक युवती को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। यह सनसनीखेज घटना नवाबाद थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना का पूरा विवरण

जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर के समय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते युवक ने अचानक तमंचा निकाला और युवती के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवती सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद युवक ने खुद के कनपटी पर गोली दाग ली। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी, सीओ सिटी, नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल, फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक और युवती को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।
युवक की मौत, युवती की हालत नाजुक
युवक को सिर में गोली लगी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं युवती को सीने में गोली लगी है, जिससे काफी खून बह गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। युवती बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा बताई जा रही है।
दोनों ललितपुर के निवासी
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि युवक और युवती दोनों ही ललितपुर जनपद के मूल निवासी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से परिचय था और यह मामला कथित प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
मौके से तमंचा बरामद, जांच जारी
पुलिस ने मौके से एक तमंचा बरामद किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सटीक पुष्टि की जा सके।
SSP बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति ने बताया, प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने निजी कारणों से युवती को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भिजवाया। युवक की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि युवती का इलाज जारी है। दोनों को एक-एक गोली लगी है। मौके से तमंचा बरामद हुआ है। अग्रेतर कार्रवाई प्रचलित है।”










