
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सुरक्षा कारणों और जारी जांच के मद्देनज़र लाल किला अगले तीन दिनों तक बंद रहेगा।
इस बीच CCTV फुटेज में सामने आया है कि संदिग्ध आतंकी मोहम्मद उमर ही विस्फोटक से भरी हुंडई i-20 कार चलाते हुए देखा गया था। पुलिस को घटनास्थल से हमलावर के हाथ का हिस्सा मिला है, जिसके आधार पर पहचान की पुष्टि के लिए उसके परिवार से DNA सैंपल लिए गए हैं। जांच एजेंसियां इस हमले को आत्मघाती (फिदायीन) वारदात मानकर UAPA के तहत केस की जांच कर रही हैं।
CCTV फुटेज में संदिग्ध की मौजूदगी स्पष्ट
फुटेज में संदिग्ध मोहम्मद उमर को धमाके में इस्तेमाल हुई i-20 कार चलाते हुए देखा गया। रिकॉर्ड के अनुसार कार दोपहर 3:19 बजे सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6:48 बजे तक वहीं खड़ी रही। जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि उमर का संबंध फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से हो सकता है। एजेंसियों के मुताबिक, अपने एक साथी की गिरफ्तारी के बाद वह दहशत में था और हमले को अंजाम दे सकता है।
DNA से होगी अंतिम पहचान
जांच टीमों का मानना है कि कार में तीन लोग सवार थे और यह एक समन्वित आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से बरामद हाथ के हिस्से का DNA मिलान जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था, जो फरीदाबाद से पकड़े गए मॉड्यूल के पास भी मिला था।















