
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यहां उनके आवास पर मंगलवार को दिल्ली धमाके को लेकर उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एनआईए के महानिदेशक मौजूद थे, जबकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
गृहमंत्री शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली कार धमाके पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक दोषी की तलाश करने के निर्देश दिए। इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।”
सूत्रों के अनुसार, बैठक के तुरंत बाद दिल्ली विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया। साथ ही, गृहमंत्री ने एफएसएल को ब्लास्ट साईट के सैम्पल की जांच और मैच करने के और ब्लास्ट हुई कार में बैठे लोगों के सैम्पल मैच करने के भी निर्देश दिए।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में जांच की प्रारंभिक प्रगति और धमाके के संभावित आतंकी कोण पर विस्तृत चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लगभग 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
लालकिला विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख के मुआवजे की घोषणा
लालकिला क्षेत्र में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मुख्यमंत्री के अनुसार किसी भी व्यक्ति का यूं असमय चले जाना परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे कोई भी भर नहीं सकता। दिल्ली सरकार इस कठिन घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने विस्फोट में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घायलों को समुचित उपचार और वित्तीय सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि कोई भी पीड़ित व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ा न सहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोट में अस्थायी रूप से अशक्त हुए पीड़ित को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपये और साधारण घायल हुए व्यक्ति को 20 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालकिला क्षेत्र में हुआ यह हादसा न केवल प्रभावित परिवारों के लिए, बल्कि पूरी दिल्ली के लिए एक गहरा आघात है। उन्होंने कहा कि हम सभी दिल्लीवासी इस दुख की घड़ी में एकजुट हैं। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी परिवार को अकेला महसूस न हो। मुख्यमंत्री के अनुसार संबंधित विभाग को निर्देश दिया है कि राहत वितरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और किसी भी पात्र व्यक्ति को सहायता राशि प्राप्त करने में कोई विलंब न हो।
———-
दिल्ली विस्फोट के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट, मुख्यमंत्री ने दिए सतर्कता रखने के निर्देश
– मुख्यमंत्री ने मंत्रालय के सिचुएशन रूम से कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी की पड़ताल, जिला कलेक्टरों से वर्चुअली प्राप्त की जानकारी
भोपाल । देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम एक कार में हुए विस्फोट के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय के सिचुएशन रूम से जिला कलेक्टरों से कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदर्भ में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थलों, भीड़ भरे इलाकों, धार्मिक स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाई जाए। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। साथ ही यह ध्यान भी रखा जाए कि आमजन और सामान्य जीवन प्रभावित न हो। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। सभी बड़े रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वाड की मदद से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रदेश में किए गए सतर्कता के उपायों और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। सिचुएशन रूम में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह शिव शेखर शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इधर, उज्जैन रेंज के डीआईजी नवनीत भसीन पुलिस बल के साथ मंगलवार तड़के तीन बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। मंदिर में सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच की जा रही है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी और बीडीएस की टीम ने चेकिंग की। वहीं, छतरपुर पुलिस अधीक्षक आगम जैन खजुराहो पहुंचे। यहां वेस्टर्न टेंपल स्मारकों पर चेकिंग की गई। महू में मिलिट्री इंटेलीजेंस भी अलर्ट पर है। वहीं, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे है। राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बस स्टैंड, होटल और मुख्य मार्गों पर वाहनों की तलाशी ली। ग्वालियर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भोपाल और ब्यावरा से पकड़े गए थे दो आतंकी
गौरतबल है कि इसी साल दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग शहरों से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें 8 सितंबर को राजगढ़ के ब्यावरा से कामरान कुरैशी और 18 अक्टूबर को भोपाल से सैयद अदनान खान को गिरफ्तार किया गया था। दोनों युवक दिल्ली में धमाका करने की तैयारी में थे। इन्हें इस्लामिक स्टेट्स ऑफ ईराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) हेंडलर्स ने धार्मिक कट्टरपंथ के नाम पर भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
पुलिस के मुताबिक, भोपाल के निशातपुरा इलाके से गिरफ्तार 20 साल का अदनान सीरिया में बैठे आईएसआईएस हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के सीधे संपर्क में था। अदनान ने डार्क एप्स, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के कहने पर धमाका करने की तैयारी शुरू की थी। अदनान ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियार जुटाए और धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। पुलिस ने उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए थे।
पूछताछ में सैयद अदनान खान ने कबूला था कि वह “खिलजी” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा था। वह खुद को भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी का अनुयायी मानता है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दिल्ली से ही 16 अक्टूबर को मोहम्मद अदनान उर्फ अबू मुहरिब को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में भोपाल के अदनान का नाम बताया। इसके बाद 18 अक्टूबर को भोपाल से अदनान खान को गिरफ्तार कर लिया गया।_______________
सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली धमाके के प्रत्येक अपराधी की तलाश करने का निर्देश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली धमाके के पीछे प्रत्येक अपराधी की तलाश करने का निर्देश दिया गया है।
गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में उनके आवास पर दिल्ली धमाके को लेकर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एनआईए के महानिदेशक मौजूद थे, जबकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
गृहमंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली कार धमाके पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक दोषी की तलाश करने के निर्देश दिए। इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।”
सूत्रों ने बताया कि बैठक में जांच की प्रारंभिक प्रगति और धमाके के संभावित आतंकी कोण पर विस्तृत चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लगभग 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे दस लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।















