गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे बोलसोनारो

नई दिल्ली। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेरियोस बोलसोनारो होंगे। राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। दिल्ली क्षेत्र के चीफ आफॅ स्टाफ और परेड के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल अशोक कक्कड़ ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस 2020 मीडिया प्रिव्यू में संवाददाताओं को बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड में सैन्य दस्ते की अगुवाई सेना सिग्नल कोर की अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल सैन्य दस्ते की कमान संभालेंगी।
इस बार पहली बार सेना का वायु रक्षा दस्ता, अतुल्य राडार, पैराशूट दस्ता, धनुष 45 कैलिबर आर्टिलरी गन, के9, वज्र टी और सेना के दस्ते की कमान कैप्टन तानिया शेरगिल तथा सिगनल कोर ट्रांसपोर्टेबल सेटेलाइट टर्मिनल व्हीकल की कमान 21 सिगनल ग्रुप की मेजर शीना नायर परेड के मुख्य आकर्षण होंगे। इस बार की परेड में कुल 16 मार्चिंग दस्ते होंगे और इनमें सेना, वायु सेना, नौसेना, अर्द्धसैनिक बलों के अलावा दिल्ली पुलिस और एनसीसी के दस्ते भी हिस्सा लेंगे। इसमें 22 राज्यों की झांकियां भी शामिल की जाएंगी।

चार साल बाद हिस्सा लेगी पैराशूट रेजीमेंट
इस वर्ष की परेड में पैराशूट रेजीमेंट चार वर्ष के बाद हिस्सा लेगी। इसकी कमान कमांडर निखिल कुमार मौर्या और मेजर तरूण के हाथों में होंगी। परेड में सेना के ग्रेनेडियर दस्ते की की अगुवाई मेजर अनिरुद्ध नायर करेंगे। इस दस्ते को ‘स्ट्रोम ट्रूपर’ कहा जाता है, जो किसी भी लड़ाई में दुश्मन के बीच अपने खास हथियार से तबाही मचा देते हैं। परेड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का महिला दस्ता मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएगा।

खबरें और भी हैं...