
Bihar Election Results 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है। एनडीए 190 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि बिहार की सत्ता पर कौन कब्जा जमाएगा।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सियासी जंग सीधे मुकाबले में बदल चुकी है। दो चरणों में हुई वोटिंग की गिनती राज्यभर के 46 केंद्रों पर जारी है। मतगणना से पहले ही नीतीश कुमार ने जीत का दावा किया था, वहीं तेजस्वी यादव ने 18 नवंबर को शपथ लेने तक की बात कहकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया।
एग्जिट पोल में भी संकेत मिले थे कि महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी मतदाताओं का रुझान एनडीए के पक्ष में जा सकता है। अब नतीजे तय करेंगे कि बिहार में सत्ता की बागडोर नीतीश कुमार के पास रहती है या तेजस्वी यादव नया राजनीतिक समीकरण लिखेंगे।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसके बाद EVM मतों की गणना हो रही है। 243 में से 122 सीटों पर बहुमत मिलता है। प्रशासन और चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
कई सीटों पर NDA-JDU की बढ़त, काराकाट में कांटे की टक्कर
मुजफ्फरपुर नगर सीट पर पांचवें राउंड के बाद बीजेपी के रंजन कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी पर 2848 मतों की बढ़त बना ली है।
छपरा में बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी आरजेडी के खेसारी लाल को करीब 900 वोटों से पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई हैं।
काराकाट विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक है। जेडीयू के महाबली सिंह 885 वोटों की मामूली बढ़त के साथ आगे हैं, जबकि सीपीआई(एमएल) के अरुण कुमार नजदीकी मुकाबले में हैं। निर्दलीय ज्योति सिंह तीसरे स्थान पर हैं।
मठिहानी से आरजेडी उम्मीदवार बोगो सिंह 11 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
मोकामा, झंझारपुर और सीवान में भी NDA का पलड़ा भारी
झंझारपुर में जेडीयू उम्मीदवार दामोदर रावत पांचवें राउंड के बाद 6342 वोटों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में हैं।
मोकामा सीट पर जेडीयू के अनंत सिंह 11 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।
सीवान में बीजेपी उम्मीदवार मंगल पांडे 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
हाई-प्रोफाइल सीटों पर रुझान
- छपरा: बीजेपी की छोटी कुमारी आगे, खेसारी लाल पीछे।
- मोकामा: अनंत सिंह की बढ़त 11 हजार के पार।
- सीवान: मंगल पांडे मजबूत बढ़त में।
- मठिहानी: आरजेडी के बोगो सिंह की बड़ी बढ़त जारी।
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें 8,387 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सतीश कुमार 7,471 वोटों के साथ पीछे हैं। जन सुराज के चंचल कुमार काफी पिछड़ गए हैं।
राज्यभर के रुझानों में एनडीए 122 का आंकड़ा पार कर चुका है, जबकि महागठबंधन पीछे दिखाई दे रहा है।
जेडीयू नेता अनंत सिंह के घर जश्न
एनडीए की शानदार बढ़त के बीच मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार और फिलहाल जेल में बंद अनंत सिंह के घर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। अनंत सिंह 2015 और 2020 में भी अपनी सीट जीत चुके हैं और इस बार भी उनकी बढ़त मजबूत है।















