जम्मू कश्मीर : नौगाम थाने में धमाका 9 की मौत, 32 घायल डीजीपी बोले- ये आतंकी हमला नहीं

श्रीनगर,(ईएमएस)। बीती रात जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम थाने में एक जबरदस्त धमाका हुआ है। इसमें 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 32 घायल हैं। शुरुआत में अटकलें लगाई जा रहीं थी ये कोई बड़ा आतंकी हमला है। लेकिन जांच पड़ताल में पता चला है कि विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान ये हादसा हुआ है। बाद में राज्य के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूरी स्थिति को स्पष्ट किया और कहा कि ये कोई आतंकी घटना नहीं है बल्कि एक हादसा है और मामले की जांच अभी चल रही है। मलवे को हटाया जा रहा है जिसमें कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। हो सकता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ जाए।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने नौगाम थाने में हुए धमाके को एक दुर्घटना बताया है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि थाने में हुआ विस्फोट कोई आतंकी साजिश या हमला नहीं सिर्फ एक हादसा था, जो एफएसएल टीम द्वारा सैंपल लेने के दौरान हुआ। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग की प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी और इसी दौरान रात करीब 11:20 बजे यह घटना हुई। डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी है और धमाके को सिर्फ एक हादसा बताया। इस घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 1 एसआईए अधिकारी, 3 एफएसएल सदस्य, 2 क्राइम विंग कर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और टीम के साथ मौजूद एक दर्जी शामिल है। इसके अलावा 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उनका इलाज जारी है।
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि घटना में किसी तरह की आतंकी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप का कोई एंगल नहीं है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं

। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है इसलिए मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि फरीदाबाद से बरामद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और केमिकल को जांच के लिए नौगाम थाने लाया गया था। इसकी संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए संभालकर काम किया जा रहा था, लेकिन बीती रात एक आकस्मिक विस्फोट हो गया। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दक्षिणी श्रीनगर में विस्फोट की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। थोड़ी ही देर में पुलिस स्टेशन से तेज आग की लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एहतियातन अलर्ट पर रखा गया है।

मृतकों की पहचान में देरी
सूत्रों के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कुछ शव पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे पहचान प्रक्रिया में समय लग रहा है। मृतकों में एक नायब तहसीलदार (कार्यकारी मजिस्ट्रेट) और एक स्थानीय दर्जी शामिल हैं। शेष मृतकों की सटीक पहचान डीएनए जांच के बाद ही संभव होगी। घायलों को तत्काल बादामी बाग क्षेत्र स्थित सेना के बेस अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने में जुटी हुई है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment