मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: स्कूल जा रही 6 वर्षीय छात्रा को तेज रफ़्तार डंपर नें रौदा, हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह शहर के करहल रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सेंट मैरी स्कूल की कक्षा एक की 6 वर्षीय छात्रा गोरांशी मिश्रा को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, गोरांशी मिश्रा मूल रूप से बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम काकन की निवासी थीं और इस समय अपने परिवार के साथ श्रृंगार नगर में रह रही थीं। रोज की तरह बुधवार सुबह भी करीब 8 बजे वह अपनी ममेरी बहन सोनाक्षी मिश्रा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। जैसे ही दोनों श्रृंगार नगर मोड़ के पास पहुंचीं, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि गोरांशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना पर कुछ ही देर में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मासूम बेटी का निर्जीव शव देखकर मां बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा।

हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्कूल समय में भारी वाहनों के संचालन पर रोक न लगने को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार पर लगे अंकुश

स्थानीय लोगों की मांग है कि मैनपुरी प्रशासन स्कूल समय में भारी वाहनों पर रोक लगाकर करहल रोड पर स्पीड कंट्रोल व्यवस्था लागू करें।आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी हो। हालांकि यह दर्दनाक हादसा फिर एक बार प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। सवाल यह है कि आखिर स्कूल टाइम में धड़ल्ले से दौड़ते भारी वाहन कब तक निर्दोष जिंदगियां निगलते रहेंगे?

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment