कॉलेज में बस–कारें फूंकी, स्टूडेंट्स का हंगामा : सीहोर के VIT कॉलेज में गार्ड की मारपीट के बाद बिगड़े हालात

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा स्थित VIT कॉलेज में मंगलवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। हॉस्टल में परोसे जा रहे खराब भोजन और दूषित पानी को लेकर छात्रों में लंबे समय से असंतोष simmer कर रहा था। मंगलवार रात यह विवाद तब हिंसक हो गया जब छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर गार्ड और वार्डन ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद करीब 4,000 छात्रों ने कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया, स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गई।

बीमार हुए सैकड़ों छात्र, पीलिया पहुंचा कैंपस तक

छात्रों का आरोप है कि दूषित पानी और खराब भोजन के कारण दर्जनों छात्र बीमार पड़े हैं। लगभग 100 छात्रों को आष्टा, सीहोर और भोपाल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ छात्रों ने कैंपस में पीलिया के गंभीर मामले और मौतों का दावा भी किया।

हालांकि, VIT यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके नायर ने वीडियो जारी कर मौतों की खबरों को झूठा बताया। उनका कहना है—
“पीलिया से एक भी छात्र की मौत नहीं हुई। खबरें भ्रामक हैं।”

मारपीट के आरोप से भड़का गुस्सा

छात्रों के अनुसार जब उन्होंने अव्यवस्थाओं का विरोध किया तो वार्डन और गार्ड्स ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि चुप रहने का दबाव भी बनाया। समस्याओं का समाधान न होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।

बस–बाइक फूंकी, एम्बुलेंस तोड़ी, RO प्लांट नुकसान

उग्र प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने—

  • एक बस में आग लगा दी
  • कई बाइक तोड़ी
  • एक एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त किया
  • हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर कर दिए
  • RO प्लांट और कैंपस के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाया

कैंपस देर रात तक तनावपूर्ण रहा।

प्रशासन–पुलिस की भारी तैनाती

हंगामे की सूचना मिलते ही—

  • SDM, SDOP और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे
  • आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली और मंडी थानों का पुलिस बल कैंपस भेजा गया

अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर माहौल शांत कराया।

30 नवंबर तक छुट्टी, हॉस्टल खाली किया जा रहा

सीहोर SP दीपक शुक्ला ने बताया—

  • कॉलेज में 30 नवंबर तक अवकाश घोषित
  • कई छात्र हॉस्टल छोड़कर अपने घर लौट रहे हैं
  • SDM व SDOP छात्रों की शिकायतों और बीमार छात्रों का पूरा डेटा जुटा रहे हैं

आज संयुक्त बैठक, कार्रवाई का आश्वासन

आष्टा SDOP आकाश अमलकर ने कहा कि कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
आज छात्र–प्रबंधन–प्रशासन की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें समस्याओं के समाधान को लेकर कार्रवाई पर फैसला होगा।

कैंपस में अभी भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment