कमला पसंद परिवार की बहू की मौत : सुसाइड केस के 5 बड़े अपडेट सामने आए

नई दिल्ली:  कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया के खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के वसंत विहार इलाके की इस घटना में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को 12 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. हालांकि सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदारी नहीं ठहराया गया है.

15 साल पहले शादी

  • दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर चौरसिया के बेटे से शादी हुई थी. दोनों का 14 वर्ष का एक बेटा है.
  • सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदारी नहीं ठहराया गया है. सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक वजहों को लेकर वो काफी दिनों तनाव में थीं.
  • दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर चौरसिया के बेटे से शादी हुई थी. यानी शादी के 15 साल हो गए
  • दिल्ली पुलिस दीप्ति का पोस्टमार्टम करा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नई जानकारी सामने आ सकती है.
  • पुलिस परिवार के सदस्यों से तहकीकात कर रही है. लेकिन अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी

वसंत विहार पुलिस इसकी जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार, दीप्ति का शव फंदे से लटका पाया गया. कमला पसंद, राजश्री जैसे पान मसाला ब्रांड के केपी ग्रुप का बिजनेस कानपुर, दिल्ली से लेकर कोलकाता मुंबई तक फैला हुआ है.पुलिस परिवार के सदस्यों से तहकीकात कर आगे जानकारी दे सकती है.

मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक का कारोबार कानपुर से शुरू किया था. गुटखा कारोबार शिखर पर पहुंचने के पहले चार दशक पहले की बात है कि वो गुमटी में पान मसाला बेचा करते थे. आज इस कंपनी का बिजनेस अरबों रुपये में है. उनके पान मसाला गुटखे के कई बड़े ब्रांड हैं. कमला कांत चौरसिया ने 1980-85 के दौरान पान मसाला का कारोबार प्रारंभ किया था.काहू कोठी से शुरू पान मसाला के इस कारोबार में परिवार के अन्य सदस्य भी जुड़े.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

43 + = 50
Powered by MathCaptcha