
Hong Kong fire: हांगकांग की हाईराइज बिल्डिंगों में लगी भीषण आग ने भयंकर तबाही मचाई है. इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक मृतकों की संख्या 83 हो गई है. 279 लोग अब भी लापता बताए जा रहे है. हांगकांग की बिल्डिंग में लगी आग की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसे देखकर हर कोई दहल जा रहा है. हांगकांग की घटना के बाद दुनिया के अन्य देशों में भी हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग सहम गए है. यह आग कितनी भयानक थी, वह वहां से सामने आई तस्वीरों से सहज ही समझा जा सकता है.
It is heartbreaking to see Hong Kong experiencing a major housing estate fire affecting more than 4,600 residents. It has become global news, and even after 13 hours, it is still not under control. Sadly, 36 people have lost their lives, including a firefighter.
— Ying Tan (@YingTanForNY) November 26, 2025
Please keep them… pic.twitter.com/nY4SmkzJ67
हांगकांग की बिल्डिंग में लगी आग से हर फ्लैट राख!
हांगकांग की बिल्डिंग में लगी इस भीषण आग में लगभग हर फ्लैट राख हो गई. हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा कि यह हांगकांग के इतिहास में ऊंची इमारतों में लगी आग की सबसे भीषण घटना है, जिसमें 279 लोग अब भी लापता हैं. बताया गया कि 2,000 अपार्टमेंट वाले आठ में से 7 बिल्डिंग आग की जद में आई.
वांग फुक कोर्ट में 8 रेजिडेंशियल बिल्डिंग
बताते चले कि वांग फुक कोर्ट में आठ रेजिडेंशियल बिल्डिंग हैं. यहां बुधवार को दोपहर बाद लगी आग ने सात बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है. हांगकांग हॉस्पिटल अथॉरिटी ने अपने मेजर इंसिडेंट कंट्रोल सेंटर को सक्रिय कर दिया है. फायर सेवा विभाग को बुधवार को स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर करीब 2:51 बजे हादसे की जानकारी दी गई.HORROR IN HONG KONG JAPAN: Massive blaze engulfs 7 out of 8 towers in Tai Po public housing complex home to 4,000+ residents. At least 55 dead (incl. a firefighter) 29 hospitalized 279 missing!
— Arshad (@im__Arshu) November 27, 2025
Fire raging out of control. Heartbreaking tragedy. Prayers for the families. 😢
How… pic.twitter.com/rRIbhBLMrF
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
भयंकर आग की वजह से विभाग ने स्थानीय समयानुसार शाम 6:22 बजे अलर्ट को नंबर 5 अलार्म फायर तक बढ़ा दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. एजुकेशन ब्यूरो ने प्रभावित छात्रों को सही मदद देने के लिए एजुकेशनल साइकोलॉजिस्ट और संबंधित स्टाफ को अस्थायी आश्रय घरों में भेजा है. हांगकांग में कैसे लगी इतनी भीषण आग बताया गया कि हांगकांग की जिस बिल्डिंग में भीषण आग लगी, वहां रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसलिए हर बिल्डिंग के बाहर बांस की ऊंची मचान लगाई गई थी. इस वजह से यह इतनी तेज फैली और आठ-टावर वाले हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की सात बिल्डिंगों में फैल गई.🚨HONGKONG 🇭🇰: Hong Kong’s deadliest fire in 17 years has killed at least 36 people, including a firefighter, with 279 others reported missing after a massive blaze swept through multiple high-rise apartment buildings in Tai Po on Wednesday night. #china #fire #HongKong pic.twitter.com/IDe32IPEOX
— Washington Report (@Washington_Rep) November 26, 2025


कंपनी निदेशक और परियोजना सलाहकार सहित 3 गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं जो इन सामग्रियों को इमारतों के नवीनीकरण के दौरान लगाने के लिए जिम्मेदार थी. इन संदिग्धों की आयु 52 से 68 वर्ष के बीच है. इनमें दो कंपनी निदेशक और एक परियोजना सलाहकार शामिल हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी गंभीर लापरवाही के कारण बड़ी जनहानि हुई है.68 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
मालूम हो कि हांगकांग के वांग फुक कोर्ट में बुधवार को लगी आग के मामले में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने बताया कि कम से कम 68 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 16 की हालत अति गंभीर है और 25 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.















