
कानपुर. हाइव पर दौड़ती सवारी बसों में यात्रियों की जान से किस तरह खिलवाड़ किया जाता है इसकी जीती जगती तस्वीर आज देखने को मिली। चकेरी थाना क्षेत्र में सवारी से भरी बस की छत पर अवैध रूप से लोड लगेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही आसपास से निकलते चालकों ने शोर मचाया तो बस चालक में जैसे-तैसेबस को रोक कर सवारियों को तो बाहर निकाल लिया लेकिन पूरी बस आग की चपेट में आ गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यात्रियोयो को निकाला
इस बस में अवैध रूप से बस की छत पर लगेज लदा हुआ था बस दिल्ली से बनारस जा रही है.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है. लखनऊ भोंती हाईवे पर तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है..
9:15 बजे के आसपास चकेरी थाना क्षेत्र से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चकेरी हाईवे nh34 पर कमला ट्रैवल नाम की बस रामदेवी की की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बस की छत पर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा लगेज शॉर्ट सर्किट से सुलग गया. देखते ही देखते बस की छत पर लगा लगेज धू धुँ कर जलने लगा वहां से निकल रहा है वाहन चालकों ने ड्राइवर को सचेत किया तो उसने बीच हाईवे पर बस रोक दि. आग देखकर यात्रिओ में चीख पकर मच गई, जैसे तैसे सभी यात्रियों को बाहर निकल गया, हाईवे पर चलती बस में आग देखकर जहां लोग वीडियो बनाने लगे तो वही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कटारे लग गई बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बनारस जा रही थी तभी बस में छत पर लगे लगेज में शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ ली जिसने पूरी बस को चपेट में में ले लिया.










