मथुरा : राधाकुण्ड बाईपास पर PWD की लापरवाही बनी मौत की वजह, बाइक सवार तीन युवकों की जान गई

पीडब्लूयुड़ी की लापरवाही ने ली तीन युवकों की जान

तहसील वाईपास मार्ग पर रेलिंग के अभाव में रजवाह में गिरी तेज रफ्तार बाइक

चचेरी बहन की लगन सगाई में शामिल होने राधाकुण्ड जा रहे थे बाइक सवार युवक

गोवर्धन/मथुरा। राधाकुण्ड वाईपास मार्ग पर पी डब्लूडी अधिकारियों की लापरवाही ने बाइक सवार तीन युवकों की जान ले ली। रविवार रात बाइक सवार युवक चचेरी बहन की लगन सगाई में शामिल होने के लिए राधाकुण्ड जा रहे थे। बाइक तेज गति में थी, राधाकुण्ड रजवाह पर तीव्र मोड़ होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर रजवाह में जा गिरी। यहां रेलिंग होती तो शायद तीन युवकों की जिंदगी बच सकती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव रजवाह से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए हैं।

गौरतलब है कि क़स्बा राधाकुण्ड के जाटव मोहल्ला में रविवार की देर सांय मथुरा थाना हाइवे क्षेत्र स्थित मासूम नगर से लगन सगाई आई थी। इस लगन सगाई में शामिल होने के लिए लड़की के चचेरे भाई कन्हैया, अकुंश, और प्रवीन निवासी मासूम नगर बाइक पर सवार होकर राधाकुण्ड जा रहे थे। राधाकुण्ड वाईपास मार्ग स्थित रजवाह के समीप तीव्र मोड़ बाइक अनियंत्रित होकर रजवाह में जा गिरी। इस हादसे में कन्हैया अंकुश और प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची राधाकुण्ड चौकी पुलिस ने रजवाह से मृतकों के शाव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

थानाध्यक्ष रवि त्यागी ने बताया कि बाइक सवार युवक सगाई लगन में शामिल होने राधाकुण्ड जा रहे थे, वाईपास पर हुए हादसे में तीनों युवकों की मौत हुई हैं। शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिए हैं.

वहीं पीडब्लूडी के जेई राहुल शर्मा ने बताया कि वाईपास निर्माण के समय वहां लोह की रेलिंग लगाई गई थी, रेलिंग को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, जिसके संबंध में थाने में तहरीर दी गई थी, थाना पुलिस ने आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment