भाभी से छेड़छाड़ पर विरोध बर्दाश्त नहीं : गुस्सैल देवर ने दांतों से काटी बड़े भाई की नाक

–लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल, इलाज जारी

बिल्हौर, कानपुर। पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना बड़े भाई को इस कदर महंगा पड़ा कि वह नाक ही गंवा बैठा। आवेश में करतूत को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह कमरे में सो रही थी, तभी देवर ने अंदर घुसकर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इसका विरोध किया तो आरोपी हाथापाई पर उतर आया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे पति ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी भड़क गया। आरोप है कि उसने अपने दांतों से बड़े भाई की नाक काट ली। खून बहता देख हड़बड़ाहट में वह मौके से फरार हो गया। घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। वहीं, कुछ ग्रामीणों की माने तो रात में पिता–पुत्र के बीच विवाद के दौरान दौरान नाक काटने की घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment