गोवा अग्निकांड में बड़ा एक्शन : दिल्ली पहुंचे लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

गोवा अग्निकांड : गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में 6 दिसंबर को भीषण आग लगने के बाद से फरार चल रहे लूथरा भाइयों को भारत वापस लाने का अभियान पूरा हो गया है। दोनों आरोपियों को सोमवार को थाईलैंड से दिल्ली लाया गया, जहां जैसे ही उनकी फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी, गोवा पुलिस पहले से ही मौजूद थी। फ्लाइट से उतरते ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया और गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

थाईलैंड से दिल्ली पहुंचे लूथरा ब्रदर्स

लूथरा भाइयों को 16 दिसंबर 2026 को थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली लाया गया। वे इंडिगो की फ्लाइट 6E-1064 से भारत पहुंचे। उनकी वापसी के दौरान सुरक्षा और कानूनी प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया गया। एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया, और पहले उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद दोनों को ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिरासत की प्रक्रिया और कानूनी कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही दोनों आरोपी फ्लाइट से उतरे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्हें पहले मेडिकल परीक्षण से गुजरना पड़ेगा, फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले, 11 दिसंबर को थाईलैंड के फुकेट में ही उन्हें हिरासत में लिया गया था। उसके बाद 12 दिसंबर को बैंकॉक लाया गया, जहां से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हुई।

हिरासत में लेने की कड़ी कार्रवाई

गोवा पुलिस की पहल पर 11 दिसंबर को लूथरा भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए थे। इसके साथ ही, उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया था ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें।

आग लगने का संदेह और भागने की योजना

जांच में पता चला है कि जब 6 दिसंबर को रात करीब 1:17 बजे नाइटक्लब में आग लगी थी, उसी समय मालिकों ने थाईलैंड भागने की योजना बना ली थी। गोवा पुलिस के अनुसार, लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को रात को फुकेट के टिकट बुक किए थे। घटना के बाद से ही दोनों की भूमिका को लेकर जांच जारी थी।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर की आधी रात को हुए इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली थी और इसके बाद से ही लूथरा भाइयों की तलाश शुरू हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 13 = 14
Powered by MathCaptcha