
– अवैध रिश्तों में गंदगी फैलने पर रची गई थी कत्ल की साज़िश
कानपुर। बीते 49 दिनों से लापता युवक का कंकाल शुक्रवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद किया गया। सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या अवैध रिश्तों और पारिवारिक मजबूरी के चलते रची गई साज़िश का नतीजा थी। प्रेमिका से नाजायज रिश्तों के बावजूद, उसकी नाबालिग बिटिया पर नीयत खराब होने के कारण परेशान प्रेमिका ने अपने भतीजे की मदद से प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी के मुताबिक, गोरे लाल के गांव की ही लक्ष्मी देवी गौतम से पिछले चार सालों से नाजायज ताल्लुकात थे। कुछ दिन से गोरेलाल की नीयत लक्ष्मी की 13 वर्षीय बेटी पर खराब हो गई थी। वह महिला पर बेटी से नाजायज संबंध बनवाने का दबाव बना रहा था। लक्ष्मी के इंकार करने पर उसके इकलौते बेटे की हत्या की धमकी देता था। गोरे की हरकत से आजिज आकर लक्ष्मी ने अपने भतीजे ईशू गौतम और उसके एक साथी के साथ मिलकर गोरेलाल के कत्ल की साज़िश रची। इसके बाद 31 अक्टूबर को महिला शादी कराने का झांसा देकर युवक को शाह निवादा स्थित अपने मायके ले गई। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और नशे में धुत होने के बाद गला दबाकर मौत के हवाले कर दिया। हत्या के बाद भतीजा ईशू और उसका साथी शव को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए जंगल में लेकर पहुंचे और झाड़ी में फेंककर भाग आए। गोरे के लापता होने पर परिजनों ने 2 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सर्विलांस और पुलिस टीम लगातार मामले की तहकीकात में जुटी थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस जंगल पहुंची, जहां युवक का कंकाल बरामद हुआ।
डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी महिला लक्ष्मी देवी और उसका भतीजा ईशू गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के पांच बेटियां और एक बेटा है। महिला ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अपने बच्चों, खासकर इकलौते बेटे की जान बचाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुई। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।










