बड़ा रेल हादसा :  हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, 8 की मौत; इंजन समेत 5 डिब्बे डिरेल

होजाई । असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा रात लगभग 2:17 बजे जामुनामुख-कंपुर सेक्शन के चंगजुराई क्षेत्र में हुआ। राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची। लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन टक्कर को रोका नहीं जा सका।

घटनास्थल निर्दिष्ट हाथी कॉरिडोर नहीं है, फिर भी झुंड वहां पहुंच गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, झुंड में लगभग आठ हाथी थे, जिनमें से अधिकांश की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल हाथी का इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद प्रभावित सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से डायवर्ट कर दिया गया। पटरियों पर बिखरे अवशेषों के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में रेल सेवाएं बाधित हुईं। रेलवे द्वारा दुर्घटना राहत ट्रेनें मौके पर भेजी गईं और बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है। यह ट्रेन मिजोरम के सैरांग (ऐजॉल के पास) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण राजधानी एक्सप्रेस है। इस घटना ने एक बार फिर रेल ट्रैक पर वन्यजीवों की आवाजाही और सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर किया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment