
अल्माेड़ा । उत्तराखंड राज्य के अल्माेड़ा जिले में भिकियासैंण के सिलापानी में एक बस गहरी खाई में गिरने से सात लाेगाें की
माैत हाे गई, जबकि 12 लाेग घायल हुए हैं। घायलाें काे भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से दो घायलों को रामनगर रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया। उन्हाेंने पीड़िताें की हरसंभव मदद करने और जरूरत पड़ने पर
घायलाें काे एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि एक प्राइवेट बस संख्या द्वाराहाट से रामनगर जा रही थी। भिकियासैंण के सिलापानी में बस अनियंत्रित हाेकर एक गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया और लाेगाें काे खाई से निकाला। इस
दुर्घटना में सात लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जमोली निवासी गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणि मठपाल (80 वर्ष), उनकी पत्नी पार्वती देवी (75 वर्ष), जमोली के ही सूबेदार नन्दन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी, (65वर्ष), बाली निवासी तारा देवी पत्नी महेश चन्द् (50 वर्ष), गणेश पुत्र भीमबहादुर, (25 वर्ष), उमेश (25वर्ष) और घुघुती द्वाराहाट निवासी गोविन्दी देवी पत्नी हरी सिंह (58 वर्ष) की मौत हो गई।
इनके अलावा 10 पुरुष और दाे महिलाएं सहित 12 लोग घायल हो हुए हैं। घायलों में नौगाड़ निवासी नन्दा बल्लभ पुत्र सदानन्द, उम्र 50 वर्ष, राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, उम्र 55 वर्ष निवासी जीआईसी द्वाराहाट, नंदी देवी पत्नी देवेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी नौगाड़, हंसी सती पत्नी रमेश चन्द्र, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिंगोली, मोहित सती उम्र 16 वर्ष, निवासी नौघर, बुधि बल्लभ भगत उम्र 58 वर्ष, निवासी अमोली,नरेश चन्द्र, उम्र 62 वर्ष, निवासी पाली, भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, उम्र 64 वर्ष, निवासी जमोली, जितेन्द्र रेखाड़ी, उम्र 37 वर्ष, निवासी विनायक, नवीन चन्द्र पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी, उम्र 55 वर्ष, ड्राइवर, हिमांशु पालियाल पुत्र महेश चन्द्र पालियाल, उम्र 17 वर्ष,प्रकाश चन्द्र पुत्र रामदत्त, उम्र 43 वर्ष, निवासी चचरोटी (सिमालदे) शामिल हैं। इनमें नंदी देवी और राकेश कुमार को रामनगर रैफर किया गया है। बस में 19 लोग सवार थे।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और गंभीर घायलों को एअर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंभीर घायलों को एअरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजने की व्यवस्था की जा रही है।















