लखनऊ में युवक की नृशंस हत्या….शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद, दोस्त ही बने कातिल

दोस्तों ने सिर पर गमला मारकर बेहोश किया, चाकू से गला रेतकर पेट्रोल डाल जलाई लाश

पीजीआई, लखनऊ।लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शराब और सिगरेट के विवाद ने एक युवक की नृशंस हत्या का रूप ले लिया। दोस्तों ने पहले युवक के सिर पर गमला मारकर उसे बेहोश किया, फिर चाकू से गला रेत दिया। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई।

पुलिस ने मृतक की पहचान नगराम के टिकरा गांव निवासी सचिन तिवारी के रूप में की है। मामले में पुलिस ने दो आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। यह सनसनीखेज घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है।

शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद, दोस्त ही बने कातिल

पुलिस के अनुसार, सचिन अपने दोस्त रजनी खंड निवासी निहाल के घर शराब पार्टी के लिए गया था। पार्टी के दौरान शराब खत्म होने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि निहाल और उसके साथियों ने सचिन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि पहले सिर पर गमला मारकर उसे बेहोश किया गया, इसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

शव को चादर और प्लास्टिक में बांधकर स्कूटी पर ले गए आरोपी

हत्या के बाद निहाल ने अपने ममेरे भाई करन वाल्मीकि को फोन कर घर बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर शव को पहले चादर में लपेटा, फिर प्लास्टिक में बांधा और स्कूटी पर लादकर ठिकाने लगाने निकल पड़े।  पुलिस ने फिलहाल तीसरे आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

भागीरथी एन्क्लेव के पास फेंका शव, पेट्रोल डालकर जलाया

आरोपियों ने भागीरथी एन्क्लेव के पास एक सुनसान खाली मैदान देखकर शव को फेंक दिया। इसके बाद वे पेट्रोल लेने नीलमथा पहुंचे, लेकिन बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया गया। इसके बाद स्कूटी में 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया और मफलर की मदद से पेट्रोल निकालकर शव पर छिड़क दिया। फिर शव को आग के हवाले कर फरार हो गए।

पेशी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था सचिन

मृतक के भाई विपिन ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की सुबह सचिन यह कहकर घर से निकला था कि वह दोस्त निहाल के साथ पेशी पर जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।  शुक्रवार को उसका जला हुआ शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या की पुष्टि हुई है। सचिन शांतिभंग के मामले में चालानशुदा था और उसी सिलसिले में उसकी पेशी थी।

फोन घर पर छोड़ गया था, इंस्टा आईडी से भेजा वॉयस मैसेज।

परिजनों ने बताया कि 7 जनवरी को निहाल सचिन के घर पर ही रुका था। घर से निकलते समय सचिन अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल गया।

बाद में निहाल की इंस्टाग्राम आईडी से सचिन ने अपने भाई को वॉयस मैसेज भेजा, जिसमें बाहर घूमने जाने और दो-तीन दिन में लौटने की बात कही गई थी। तीन दिन तक संपर्क न होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

मृतक पर पहले से दर्ज थे छह मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, सचिन तिवारी पर पहले से छह आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment