
झांसी में एक होटल के कमरे से सामने आई प्रेम कहानी ने उस वक्त सनसनी फैला दी, जब एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. बस स्टैंड के पास स्थित होटल में पुलिस के पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते मामला थाने तक जा पहुंचा.
पत्नी पर शक होने के बाद पति ने उसका पीछा किया और जब दोनों को एक ही कमरे में पाया तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. दरवाजा खुलते ही हंगामा मच गया और प्रेमी पुलिस को देखकर बेड के नीचे छिप गया। घंटों की खींचतान के बाद पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया.
बस स्टैंड के पास होटल में मचा हंगामा
घटना झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां बस स्टैंड के समीप एक होटल में ठहरे जोड़े का पति ने पीछा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया. अंदर का नजारा देखकर होटल में मौजूद लोगों में खलबली मच गई.डेढ़ साल से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
लगातार कलह के चलते पति-पत्नी करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे थे. महिला एक निजी स्कूल में नौकरी करती है और इसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था. पति के मना करने के बावजूद संबंध खत्म नहीं हुआ. 11 जनवरी को पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूम रही है. शक होने पर उसने पीछा किया और देखा कि दोनों बस स्टैंड के पास एक होटल में दाखिल हुए. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.झाँसी में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ होटल में पकड़ा, प्रेमी बेड के नीचे छिपा!
— Golden Anand (@GoldenAnand_001) January 16, 2026
होटल में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा!
आजकल की महिलाएं पकड़े जाने पर उल्टा पति को दोषी करार करके उन्हें धमकी देती है मै इसे छोड़ दूंगी और तलाक दूंगी और इसे शादी करूंगी l क्या ये सही है….see… pic.twitter.com/veIfRyBumE










