आसमान में अफरातफरी : दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, लखनऊ में उतारा गया विमान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। बम की धमकी के बाद विमान को एहतियातन लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मामला सामने आते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं।

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6650 दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान विमान में बम होने की सूचना मिलने पर पायलट ने तुरंत लखनऊ एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान को लखनऊ डायवर्ट कर सुरक्षित उतारा गया।

एयरपोर्ट पर लागू हुआ इमरजेंसी प्रोटोकॉल

विमान में बम की सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया। रनवे पर लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा बलों की निगरानी में सभी यात्रियों की स्कैनिंग की गई और उन्हें सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया।

डीसीपी साउथ का बयान

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में बम की धमकी की सूचना मिली थी। मानक सुरक्षा प्रक्रिया के तहत फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। विमान ने सुबह 9:17 बजे सुरक्षित लैंडिंग की और उसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में विमान के अंदर एक टिशू पेपर पर हाथ से लिखा संदेश मिला, जिसमें प्लेन में बम होने की बात लिखी थी।

सभी यात्री सुरक्षित

फ्लाइट में कुल 230 यात्री, 8 शिशु, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

नैपकिन पर लिखा मिला धमकी भरा संदेश

जानकारी के मुताबिक, विमान के बाथरूम में एक नैपकिन पर बम की धमकी लिखा संदेश मिला था। एक यात्री की नजर इस पर पड़ते ही उसने तुरंत क्रू मेंबर को सूचना दी। इसके बाद पायलट ने बिना देरी किए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को नजदीकी सुरक्षित एयरपोर्ट लखनऊ पर उतारने का फैसला लिया।

जांच जारी

विमान के केबिन, कार्गो एरिया और अन्य हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह धमकी वास्तविक थी या किसी शरारती तत्व की ओर से फैलाया गया डर। घटना के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

8 + = 11
Powered by MathCaptcha