शादी का रिश्ता टूटा तो हैवान बना पड़ोसी: पूनम की गला दबाकर हत्या, खेत से मिला कंकाल

नगराम। लखनऊ,नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव में एक माह पूर्व महिला पूनम की नृशंस हत्या कर खेत में फेकने के बाद विगत दिनों बाद मृतक महिला का मिले कंकाल के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शादी का रिश्ता टूटने की नाराजगी में आरोपी इतना अंधा हो गया कि उसने रिश्ते में चाची लगने वाली महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सात जनवरी को कुबहरा गांव के पश्चिम दिशा में स्थित सरसों के खेत में मानव कंकाल मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया था। नगराम पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कंकाल अत्यधिक क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिससे उसकी तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी। घटनास्थल के पास मिली साड़ी को देखकर मृतका के पति पीताम्बर ने अपनी पत्नी पूनम होने की आशंका जताई, जिनकी गुमशुदगी पहले से दर्ज थी।

फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की गई, जिसके बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति व अन्य परिजनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी रल्लापल्ली वंसथ कुमार के मार्गदर्शन में, एसीपी विकास पांडे के निर्देशन तथा थाना प्रभारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में नगराम पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से विवेचना शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर बीते 19 जनवरी को अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र रामचरन रावत, निवासी कुबहरा को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मृतका की बड़ी बहन की बेटी से शादी करना चाहता था। पूनम ने पहले शादी कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में भतीजी की शादी कहीं और तय कर दी।

इसी बात से नाराज होकर अभियुक्त ने बीते वर्ष 12 दिसंबर की सुबह पूनम को गांव के बाग में मिलने बुलाया, जहां कहासुनी के बाद उसने गला दबाकर हत्या कर दी।आरोपी ने शव को उसी रात गांव के पश्चिम स्थित सरसों के खेत में फेंक दिया और मृतका के गले से माला-लॉकेट तथा पैरों से पायल उतार ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के जेवरात उसके घर से बरामद कर लिए हैं, जिनकी पहचान परिजनों ने कर ली है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस खुलासे के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना भी हो रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

69 − = 68
Powered by MathCaptcha