कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना : बंद पड़े डिग्री कॉलेज में फंदे से लटका मिला 9 साल की बच्ची का शव

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े डिग्री कॉलेज में बीती रात साेमवार काे नौ साल की बच्ची का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला है। चौकीदार कामता ने घटना की सूचना पुलिस और परिजन काे दी। घटना के बाद से मृतक किशाेरी की नानी लापता है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाते हुए घटना के कारणाें की जांच कर रही है।

एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव ने मंगलवार को बताया कि बरनाव मोड़ स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज काफी समय से बंद है। काॅलेज में देखभाल करने वाली ममता के साथ नातिन वैष्णवी उर्फ रानी (9) यहां बने एक कमरे में रहती थी। बीती रात काॅलेज के चाैकीदार कामता ने किशाेरी वैष्णवी का शव उसके

कमरे में फांसी पर लटका देख पुलिस काे जानकारी दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना की जांच में पता चला है कि मृतका किशाेरी की मां लक्ष्मी ने बाबूपुरवा के रहने वाले मंजीत से दूसरी शादी कर ली थी। वह वहीं पति और उसकी दो बेटियाें रिद्धि और कीर्ति के साथ रहती हैं।

साैतले पिता मंजीत से पूछताछ में पता चला है कि बेटी वैष्णवी कृपालपुर के प्राइमरी स्कूल में कक्षा दाे में पढ़ती थी। रक्षाबंधन वे लाेग उससे मिलने आए थे। उसके बाद से केवल काॅल कर माेबाइल से नानी और बच्ची का हालचाल ले लेते थे। घटना के बाद से सास ममता काे कई बार काॅल किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं लापता नानी का सुराग लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

56 − 47 =
Powered by MathCaptcha