
पीजीआई, लखनऊ।लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल परिसर में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक एक युवती से निकाह कराने की मांग को लेकर करीब 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक टावर पर चढ़कर युवती का नाम लेकर चिल्लाता रहा और नीचे उतरने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पीजीआई प्रशासन मौके पर पहुंच गया। करीब एक घंटे तक चले ड्रामे के दौरान पुलिस लगातार युवक को समझाने का प्रयास करती रही। टावर के आसपास के क्षेत्र को घेर लिया गया और आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पीजीआई इलाके में ही रहता है युवक, करता रहा है जंगली जीवों का रेस्क्यू टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान इरशाद खान (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पीजीआई इलाके में रह चुका है। इरशाद पिछले कई वर्षों से पीजीआई परिसर और आसपास के गांवों में निकलने वाले अजगर, बिज्जू समेत अन्य जंगली जीव-जंतुओं का रेस्क्यू करता रहा है।
पिछले वर्ष अस्पताल परिसर में निकले करीब 10 फीट लंबे अजगर को भी इरशाद ने सुरक्षित रेस्क्यू किया था। इसी वर्ष 4 जनवरी को पीजीआई के पल्मोनरी वार्ड की तीसरी मंजिल पर वेटिंग हॉल में दिखी जंगली बिल्ली (बिज्जू) को भी उसने बिना नुकसान पहुंचाए पकड़कर गौतमखेड़ा जंगल में छोड़ा था।
निकाह से इनकार बना विवाद की वजह
सूत्रों के अनुसार, युवक एक युवती से प्रेम करता है और उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन युवती ने बातचीत और शादी से इनकार कर दिया था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने पहले युवती के पिता से उसकी कहासुनी और मारपीट भी हुई थी, जिस पर पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया था। इसी मामले में सोमवार को उसे नोटिस भी मिला था।
पीजीआई प्रशासन ने बुलाई पुलिस, अफसरों ने संभाली स्थिति
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीजीआई प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एडीसीपी साउथ रल्ला पल्ली वसंथ कुमार, एसीपी गोसाईगंज ऋषभ यादव, एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा और पीजीआई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और उसे पीजीआई के प्रशासनिक ब्लॉक ले जाकर पूछताछ की गई। बाद में पुलिस उसे पीजीआई थाना ले गई।
पुलिस का आधिकारिक बयान
पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि मंगलवार सुबह एसजीपीजीआई परिसर में एक व्यक्ति के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना मिली थी। जांच में उसकी पहचान इरशाद खान पुत्र मोहम्मद इसराइल, निवासी सजीपीजीआई कैंपस, थाना पीजीआई, लखनऊ के रूप में हुई। वह मूल रूप से सिंदुरवा, तहसील मुसाफिरखाना, जिला अमेठी का निवासी है और बचपन से ही पीजीआई परिसर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, किसी कारणवश करीब एक माह पहले उसे परिसर से निष्कासित कर ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। मंगलवार को वह दोबारा परिसर में रहने और कार्य उपलब्ध कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित कर लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अव्यवस्था नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।










