प्यार से कत्ल तक : लव मैरिज के 4 महीने बाद पत्नी का मर्डर, जानिए उस रात क्या-क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हैरानी की बात यह है कि दंपती की शादी को महज चार महीने ही हुए थे और यह लव मैरिज थी।

चार महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज

मृतका की पहचान श्वेता सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम सचिन सिंह बताया गया है। दोनों मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले थे और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों ने चार महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा।

शादी के बाद बदला जीवन

शादी के बाद कुछ समय तक दंपती गुजरात में रहे, फिर कानपुर लौटकर महाराजपुर इलाके में किराए का कमरा ले लिया। सचिन ऑटो रिक्शा चलाकर गुजर-बसर कर रहा था। दोनों एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रहते थे, जहां आसपास कई छात्र भी किराए पर रहते थे। पुलिस के अनुसार, यही माहौल आगे चलकर विवाद की वजह बना।

शक ने बिगाड़े रिश्ते

पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र को लेकर शक होने लगा था। उसका आरोप था कि उसके बाहर रहने के दौरान श्वेता अन्य युवकों से बातचीत और मेलजोल बढ़ा रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा। श्वेता इन आरोपों से इनकार करती रही, लेकिन सचिन का शक और गहराता गया।

विवाद की रात क्या हुआ

शुक्रवार रात सचिन काम से जल्दी घर लौट आया। उसके अनुसार, उसने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो श्वेता दो युवकों के साथ कमरे में थी। इसके बाद दोनों के बीच तीखा विवाद शुरू हो गया। शोर-शराबा इतना बढ़ा कि आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

थाने तक पहुंचा मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई, जहां काफी देर तक पूछताछ हुई। बाद में आपसी समझौते की बात सामने आने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद सचिन और श्वेता वापस अपने कमरे पर लौट आए।

घर लौटने के बाद फिर बढ़ा तनाव

पुलिस के मुताबिक, घर लौटने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ। आरोपी का कहना है कि श्वेता ने उस पर दबाव बनाया कि वह पकड़े गए युवकों को छुड़वाने में मदद करे। इसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ, जो हाथापाई में बदल गया।

गुस्से में उठाया खौफनाक कदम

झगड़े के दौरान सचिन ने गुस्से में आकर श्वेता का गला दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई। जब सचिन को अपनी पत्नी की मौत का एहसास हुआ तो वह घबरा गया।

खुद थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल

हत्या के बाद आरोपी ने फरार होने के बजाय खुद को पुलिस के हवाले करने का फैसला किया। वह सीधे थाने पहुंचा और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस तत्काल उसके बताए पते पर पहुंची।

कंबल में लिपटा मिला शव

मौके पर कमरे के अंदर श्वेता का शव कंबल में लिपटा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

इलाके में दहशत

घटना के बाद महाराजपुर इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों और आसपास रहने वाले छात्रों का कहना है कि दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।

जांच जारी

कानपुर पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपी के बयान, कॉल डिटेल और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

80 − = 78
Powered by MathCaptcha