
बीकेटी/लखनऊ – बीकेटी थाना क्षेत्र के बरगदी वार्ड में किराए के कमरे में रह रही नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रा का शव कमरे के भीतर पंखे से लटका हुआ पाया गया।मृतका की पहचान लखीमपुर निवासी प्रियांशी वर्मा (19) पुत्री साधूराम वर्मा के रूप में हुई। वह बीकेटी क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका इंस्टीट्यूट से नर्सिंग (ओटी टेक्नीशियन) की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई के चलते किराए के मकान में रह रही थी।
जानकारी के अनुसार प्रियांशी अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी, जो निजी नौकरी करती है। बुधवार सुबह जब बड़ी बहन ड्यूटी से लौटकर कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद खिड़की से झांककर देखने पर प्रियांशी को पंखे से लटका हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही की जा सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।










