जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गुरुवार को एक अत्यंत दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जहां भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया. इस भीषण हादसे में 10 वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.

200 फीट गहरी खाई में गिरा बुलेटप्रूफ वाहन

सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा भादरवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर स्थित खानी टॉप के पास हुआ. सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले इलाके में स्थित एक चौकी की ओर जा रहा था. तभी अचानक वाहन सड़क से फिसल गया और सीधे लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और 10 जवानों की मौके पर ही जान चली गई.

तत्काल शुरू हुआ बचाव अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने भी बिना देरी किए बचाव अभियान में जवानों और पुलिस का साथ दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 10 जवानों के पार्थिव शरीर खाई से निकाले गए. घायल जवानों को तत्काल खाई से बाहर निकाला गया, जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल जवानों को विशेष उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेना ने दिए जांच के आदेश

भारतीय सेना ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है. सेना ने बताया है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही, घायल जवानों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले बहादुर जवानों के परिवारों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

8 + 2 =
Powered by MathCaptcha