आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती ने दम तोड़ा…प्रेम प्रसंग का खुलासा होने पर परिजनों ने पीटा था फिर बदलते रहे बयान



-लंबे समय से लखनऊ में चल रहा था इलाज
-आरोपी पिता पुत्र को जेल भेज चुकी है पुलिस

कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के अमौली ठकुरान गांव में आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती ने लंबे इलाज के बाद गुरुवार को लखनऊ में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर ले आए। शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने की बात कही है। गांव के लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग उजागर होने के बाद परिजनों ने युवती को पीटा था। इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाए। वहीं मृतका के पिता ने गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा पिता पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

10 अक्टूबर को युवती को इलाज के लिए रूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। उस समय परिजनों ने युवती की तबीयत बिगड़ने को लेकर अलग-अलग कारण बताए थे, जिनमें मिर्गी, चक्कर, कमजोरी, गिरने से चोट और गले में फंदा लगने जैसी बातें शामिल रहीं। बाद में युवती के पिता ने गांव के एक युवक और उसके पिता पर दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवती का अकबरपुर, कानपुर और लखनऊ में लगातार इलाज चलता रहा, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार शाम करीब चार बजे शव गांव पहुंचा। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, एसडीएम डेरापुर सुरभि शर्मा, सीओ सदर संजय सिंह, सिकंदरा सीओ प्रिया सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
—–
रिश्तेदारों के आने पर होगा अंतिम संस्कार

पुलिस ने अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने बाहर से रिश्तेदारों के आने की बात कहते हुए अंतिम संस्कार शुक्रवार को करने की बात कही। इस दौरान युवती के पिता, मां और अन्य स्वजन बिलखते नजर आए। मृतका के पिता ने कहा कि शुक्रवार सुबह रिश्तेदारों के आने पर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।‌
—–
बयान –
लखनऊ में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। मामले उसके पिता की तहरीर के अनुसार पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी अभी जेल में हैं। मामले में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जा रही है।‌- श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एसपी

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

61 − 57 =
Powered by MathCaptcha