कन्नौज में हैवानियत की हद पार, चार युवकाें ने कबाड़ बीन रहे किशाेर पर तेजाब फेंका

कन्नौज । उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में आज इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है । कबाड़ बीन कर पेट पालने वाले 10 साल के किशाेर पर तेजाब फेंक कर युवक फरार हो गए । हमले में किशाेर का चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया। घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सोनू नट का 10 वर्षीय पुत्र बाबू, बुधवार सुबह करीब 11 बजे अपने साथी अभिषेक नट के साथ कस्बा समधन के मोहल्ला दारासराय में कबाड़ बीनने गया था। उसी समय चार युवकों ने बाबू पर तेजाब उडे़ल दिया। तेजाब पड़ने से चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलस गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। डर के कारण उसका साथी अभिषेक मौके से भाग गया।

कुछ देर बाद अभिषेक नट वापस लौटकर आया और झुलसे बाबू को टेंपो में लादकर गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचाया। घटना की खबर फैलते ही कोतवाली पर महिलाओं और परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल बाबू ने बताया कि सामने आने पर वह हमलावरों की पहचान कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। बाबू के पिता ने बताया कि हमारा बच्चा कबाड़ बीनने गया था अचानक कुछ लोगों ने उस पर तेजाब डाल दिया।

इस मामले में एडिशनल एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सोनू नट के पुत्र बाबू के ऊपर तेजाब डालने की घटना में धारा 124 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

72 − = 64
Powered by MathCaptcha