
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां हंसी-मजाक में कहे गए एक शब्द ने एक मॉडल की जान ले ली. अपने लुक्स को लेकर बेहद संवेदनशील मॉडल को पति का मजाक में ‘बंदरिया’ कहना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और हर कोई सन्न है कि एक मजाक कैसे किसी की मौत की वजह बन सकता है.
खुशी-खुशी लौटा था परिवार, फिर…
मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र का है. मॉडल तन्नु सिंह अपने पति राहुल सिंह के साथ यहां रहती थीं. बुधवार शाम को पूरा परिवार सीतापुर में एक रिश्तेदार के यहां से लौटा था. माहौल बेहद खुशनुमा था और सभी लोग एक साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी दौरान बातों-बातों में पति राहुल ने अपनी पत्नी तन्नु को मजाक में ‘बंदरिया’ कह दिया.
एक मजाक और कमरे में बंद हो गई जिंदगी
पति की यह बात मॉडल तन्नु को तीर की तरह चुभ गई. वह इस मजाक से इस कदर आहत हुईं कि तुरंत नाराज होकर अपने कमरे में चली गईं. परिवार वालों को लगा कि यह रोज की तरह की मामूली नाराजगी है और वह थोड़ी देर में खुद ही मान जाएगी. इसलिए किसी ने भी उन्हें ज्यादा छेड़ना ठीक नहीं समझा. करीब एक घंटे बाद जब रात के खाने के लिए तन्नu को आवाज लगाई गई और अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो परिवार का माथा ठनका. उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
लुक्स को लेकर बेहद गंभीर थीं तन्नु
तन्नु की बहन अंजली ने रोते हुए बताया कि उनकी बहन अपने करियर और लुक्स को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर और संवेदनशील थी. शायद यही वजह है कि वह अपने पति के इस मजाक को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और इतना खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में मामला मजाक से आहत होकर आत्महत्या करने का ही लग रहा है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की गहनता से जांच कर रही है.










