स्कार्फ़ बन रहा फैशन का नया ट्रेंड, जानें इसे पहनने के अनोखे तरीके

स्कार्फ कई तरीके के होते हैं, वूलेन स्कार्फ, कॉटन स्कार्फ, सिल्क स्कार्फ सभी प्रकार के स्कार्फ आप को स्टाइलिश लुक देते हैं। वूलेन स्कार्फ सर्दियों में ठंड से बचाते हैं, और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। हर फैशन में स्कार्फ की अपनी पहचान बन गई है। सर्दियों में जहां स्कॉर्फ आपको सर्दी से बचाने का काम करता है, साथ ही गर्म रखता है। ठीक उसी तरह ही गर्मियों में भी स्कॉर्फ भीषण गर्मी से बचाने का काम करता है। बस फर्क इतना है कि सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के स्कॉर्फ काफी हल्के रंग व प्रिंट के होते हैं। आजकल देखा जाता है कि खासतौर पर लड़कियां सर्दियों में ऊनी स्कॉर्फ की बजाए प्रिंट वाले शिफॉन और कॉटने के स्कॉर्फ का इस्तेमाल करती हैं।

ways to wear a scarf,scarf,scarf fashion,fashion tips,fashion trends,summer scarf,printed scarf,winter scarf ,स्कार्फ़ पहनने के 5 तरीके , स्कार्फ़ , गर्मियों के स्कॉर्फ, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

कैली रैप

इस स्टाइल से स्कार्फ पहनने के लिए आप स्कार्फ को अपने सर पर ओढ लें। इसके बाद दोनों कोनों को पकड़कर पूरी गर्दन पर लपेट लें। गर्दन पर लपेटने के बाद आप स्कार्फ को आगे की तरफ से बांध लें। और फिर देखें कि आप इस लुक में कितनी खूबसूरत लगेंगी।

नार्मल दुपट्टे की तरह

नार्मल दुपट्टे की तरह पहन कर भी काफी स्टाइलिश लुक पाया जा सकती है, बस स्कॉर्फ को अपनी गर्दन पर लपेट लें और इसे थोड़ा सा घुमाते हुए मोड़ें और अपने गले में डाल लें ये भी आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा।

ways to wear a scarf,scarf,scarf fashion,fashion tips,fashion trends,summer scarf,printed scarf,winter scarf ,स्कार्फ़ पहनने के 5 तरीके , स्कार्फ़ , गर्मियों के स्कॉर्फ, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

ओवरसाइज़ नॉट

रेडऔर ब्लैक स्कार्फ को सबसे पहले पूरा खोल लिया है। अब किसी भी एक कॉर्नर को हाथ में लेकर इसे गले में पीछे से सामने की तरफ वी शेप देकर दो बार घुमा लिया है। ज्यादा टाइट नहीं इसे ढीला ही रखा है। आखिर में दोनों एंड्स मिलाकर नॉट बना लिया है जो ढीला ही है। इसे ब्लैक ट्रैकपैंट्स और प्लेन व्हाइट टीशर्ट के साथ टीम किया है। अन्य कोई जैकेट या स्वेटर पर इसे नहीं पहना है।

ways to wear a scarf,scarf,scarf fashion,fashion tips,fashion trends,summer scarf,printed scarf,winter scarf ,स्कार्फ़ पहनने के 5 तरीके , स्कार्फ़ , गर्मियों के स्कॉर्फ, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

हेयर एसेसरीज के रूप में

अगर आप भी अपने स्कॉर्फ की मदद से एक ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए अनोखा हेयर स्टाइल पाने के लिए आप एक कलरफुल स्कॉर्फ लेकर अपने सिर के चारों तरफ अच्छे से बांध लें। यह आपके लिए काफी अच्छी हेयर एसेसरीज की तरह काम करेगा।

स्पिन

इस तरह से स्कार्फ पहनने के लिए आप पहले अपने स्कार्फ को आधा फोल्ड करलें, और उसके बाद अपने गर्दन पर लपेट लें। गर्दन पर लपेटने के बाद स्कार्फ के दोनों कोनों को लूप के अंदर डाल लें। इस लुक में आप काफी कातिल नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें